महाराज विनायक ग्लोबल विश्वविद्यालय में 74वॉ स्वतंत्रता दिवस कोरोना गाइडलाइन्स की पूर्णतया पालना करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन माननीय श्री के.एल. मीना, IAS (Retd.), मैनेजिंग ट्रस्टी माननीय डॉ. विकास जैफ, प्रेसिडेंट डॉ. मनोहर भट्ट, रजिस्ट्रार डॉ. योगेश यादव सहित टीचिंग फैकल्टी और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे।
विश्वविद्यालय के ट्रस्टी माननीय डॉ. विकास जैफ ने ध्वजारोहण किया। प्रेसिडेंट डॉ. मनोहर भट्ट ने स्वागत भाषण दिया। चेयरपर्सन श्री के.एल. मीना, IAS (Retd.) और मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विकास जैफ ने स्वतंत्रता सेनानियों की बहादुरी को सराहा और शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किये इसके साथ देशभक्ति एवं देशहित के लिए प्रेरित किया।
ध्वजारोहण के पश्चात विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन श्री के.एल. मीना IAS (Retd.) सहित सभी पदाधिकारीगणों और कर्मचारियों ने महाराज विनायक ग्लोबल विश्वविद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विकास जैफ को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएँ देते हुए जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. योगेश यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।