महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर के तृतीय दीक्षांत समारोह का टेलीकास्ट श्री भंवर जीतेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय गृह, रक्षा, युवा मामलात एवं खेल मंत्री, भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन श्री के. एल. मीना IAS (Retd.) ने इस अवसर पर गोल्ड मैडल तथा डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा विश्वविद्यालय में अकेडमिक एवं रिसर्च को बढ़ावा देने पर बल दिया।
विश्वविद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी, राजस्थान स्टेट डेंटल कॉउंसिल के अध्यक्ष एवं डेटल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया के सदस्य डॉ. विकास जेफ ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय के वाईस चेयरपर्सन डॉ. विशाल जेफ ने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. मनोहर भट्ट ने सभी अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. योगेश यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भंवर जीतेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय गृह, रक्षा, युवा मामलात एवं खेल मंत्री, भारत सरकार ने विद्यार्थियों को 41 गोल्ड मैडल, 73 पी.एच.डी. डिग्री, 01 एम.फिल. डिग्री, 186 पी.जी. डिग्री, 749 यू.जी. डिग्री एवं 272 डिप्लोमा प्रदान किये तथा उनको उज्जवल भविष्य के लिए सुभकामनायें दी। इस दीक्षांत समारोह को 16500 से ज्यादा विद्यार्थी, स्टाफ, पेरेंट्स एवं गणमान्य व्यक्तियों ने ऑनलाइन देखा।
दीक्षांत समारोह के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. योगेश यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त प्राचार्य, स्टाफ, विद्यार्थी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।