महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी में 72 वे गणतंत्र दिवस का गरिमामय आयोजन हुआ।
सर्वप्रथम यूनिवर्सिटी के चे यरपर्सन माननीय श्री के.एल. मीना, IAS (रिटायर्ड) ने ध्वजारोहण किया। प्रेसिडेंट डॉ. मनोहर भट ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर चेयरपर्सन माननीय श्री के.एल. मीना ने स्टाफ और विद्यार्थियों को वर्तमान परिपेक्ष्य में एकेडेमिक रिसर्च गतिविधियों सहित राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
मैनेजिंग ट्रस्टी माननीय डॉ. विकास जेफ ने यूनिवर्सिटी की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में बताते हुए स्टाफ और विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करते हुए यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता तथा सामाजिक सरोकारों में अहम् भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया।
इस उपलक्ष्य पर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थिओं ने देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
रजिस्ट्रार डॉ. योगेश यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के पदाधिकारीगण, स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।