दिनांक: 07 मार्च 2022; जयपुर देहली राजमार्ग स्थित महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आज सोमवार को पार्श्व गायिका डॉ. निखिता गाँधी ने पाप गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। यूनिवर्सिटी के छात्र – छात्राओं ने बुरा न मानो यारो, बुर्ज खलीफा, जाते जाते मेहरबानी मुझ पर कर गए आदि गानों पर जमकर झूमे, लुफ्त उठाया और मस्ती की। ज्यों ही राजस्थान स्टेट डेंटल कौंसिल के अध्यक्ष, डेंटल कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सदस्य व यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विकास जेफ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया और गीतों की प्रस्तुति प्रारम्भ हुई तो सभागार में उपस्थित सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी हौसला हफजाई की।
डॉ. निखिता ने बताया की वह एक दन्त चिकित्सक है लेकिन इसके बाद उनका रुझान पार्श्व गायिकी की तरफ बड़ा और उन्होंने 100 से अधिक गाने तमिल, पंजाबी, कन्नड़, गुजराती में गाये।
इससे पूर्व डॉ. विकास जेफ ने पॉप सिंगर डॉ. निखिता गाँधी को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया एवं आज के कार्यक्रम के लिए यूनिवर्सिटी में पधारने के लिए उनका अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. मनोहर भट्ट, कुलसचिव डॉ. योगेश यादव, डॉ. दीपक शर्मा सहित महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संगठक कॉलेजों के प्राचार्य, विभागध्यक्ष, फैकल्टी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।