खादी ग्रामोद्योग प्रोत्साहन व विकास पर कार्यशाला
जयपुर। महाराज विनायक ग्लोबल विश्विद्यालय के सभागार में खादी ग्रामोद्योग प्रोत्साहन एवं विकास कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना, विशिष्ठ अतिथि खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक श्री बी. एल. मीना थे। अध्यक्षता महाराज विनायक ग्लोबल विश्विद्यालय के चेयरपर्सन श्री के.एल. मीना ने की। श्री सक्सेना ने खादी एवं ग्रामोद्योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्विद्यालय के चेयरपर्सन श्री के.एल. मीना, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विकास जैफ, विश्विद्यालय के वाईस चेयरपर्सन डॉ. विशाल जैफ, विश्विद्यालय के प्रेजिडेंट डॉ. मनोहर भट्ट, विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ. योगेश यादव भी मौजूद थे।
इस अवसर पर विश्विद्यालय के समस्त पदाधिकारीगण, शिक्षकगण, स्टाफ तथा विधार्थी उपस्थित थे। कुलसचिव डॉ. योगेश यादव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्विद्यालय के प्रेजिडेंट डॉ. मनोहर भट्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।